मोपेड पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहा गांजा तस्कर, चढ़ा पुलिस के हत्थे...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन किलो ग्राम से अधिक गांजे के साथ तस्कर को गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी एक्टिवा पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था तभी क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की डिक्की में से अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार, फरार आरोपियों व स्थाई वारंटियो की तलाश करते हुए गांधी नगर इलाके के रिलाइंस पैट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे एक युवक एक्टिवा पर बैठा संदिग्ध अवस्था में दिखा।
MP News : जिसके बाद हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुणाल कुशवाह पिता जितेन्द्र(23) निवासी कैची छोला मंदिर भोपाल का होना बताया। जब एक्टिवा के बारे में पूछा तो स्वंय की होना बताया। जिसके बाद एक्टिवा की डिग्गी खुलवाकर तलाशी लेने पर थैले में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 3 पैकेट मिले। जब पैकेट खोला गया तो उसमें गांजा निकला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कुणाल कुशवाह को गिरफ्तार कर मदाक पदार्थ जब्त किया।
MP News : इसका कुल वजन 3 किलो 600 ग्राम होना बताया जा रहा है। आरोपी ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया है कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और भोपाल में कम दामों में बेचने का काम करते हैं। पुलिस इस कार्य में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।