डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर में डकैती की प्लानिंग कर रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि मुखबिर तंत्र द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की हथियारों से लैस पांच आरोपी एक स्थान पर बैठकर डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने उसके बाद उक्त स्थान के लिए पुलिस की टीम गठित कर रवाना की और वहां से घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा कायम कर उनसे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पांचवा से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व से ही चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध है। साथ ही पांचो की आरोपी अलग-अलग स्थान पर रहते हैं। और गैंग बनाकर डकैती करने का काम करते थे। पुलिस उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को जांचने में जुटी हुई है।