Elephant Attack : हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, वन विभाग ने की मुआवजे की घोषणा
- Rohit banchhor
- 29 Jun, 2025
विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है।
Elephant Attack : धमतरी। जिले में एक बार फिर जंगली हाथी के हमले ने एक ग्रामीण की जान ले ली। यह दुखद घटना केरेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लीलर में हुई। मृतक की पहचान देवचरण कंवर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देवचरण कंवर अपने दोस्त के साथ कमारपारा से घर लौट रहा था। तभी कक्ष क्रमांक पीएफ 160 के जंगल से एक मादा हाथी अचानक सामने आ गया। इससे पहले कि देवचरण संभल पाता, हाथी ने उसे अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हमले में देवचरण का दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि यह मादा हाथी पिछले दो दिनों से इलाके में भटक रही है और मानव बस्तियों के करीब आ रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक देवचरण कंवर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस हादसे के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिवार को 6 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही, विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है।

