CG News : निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मलबा में दबने से छात्र की मौत
CG News : बलरामपुर। जिले के शारदापुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मासूम की जिज्ञासा और लापरवाही ने एक परिवार से उसका चिराग छीन लिया। मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते एक छात्र बगल के निर्माणाधीन मकान में चला गया, तभी अचानक छज्जा गिरने से वह मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला की है। यहां छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र आलोक कुमार देवांगन लंच ब्रेक के समय अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह स्कूल परिसर के पीछे बन रहे मकान में पहुंच गया। उसी वक्त निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा और आलोक उसके नीचे दब गया।
घटना देख अन्य बच्चों ने तुरंत शोर मचाया। सूचना मिलते ही शिक्षक मौके पर पहुंचे, जहां आलोक खून से लथपथ मलबे में दबा मिला। शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

