UP Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, 2 की मौत, 2 घायल
UP Accident : बरेली। जिले के रिठौरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ने हाहाकार मचा दिया। राजश्री पेट्रोल पंप के पास एक ई-रिक्शा पर ट्रक की जबरदस्त ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक हाशिम अपने साथ कुछ लोगों को काम पर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि सवारों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं फरार चालक की तलाश जारी है।

