Durg Accident : तेज रफ्तार कंटेनर ने जूपिटर सवार दो बहनों को रौंदा, एक की मौत...

Durg Accident : दुर्ग। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरूनगर चौक के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जूपिटर मोपेड में सवार दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मोपेड में पीछे बैठी बहन की मौत हो गई। वहीं दूसरी घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरच्युरी में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Durg Accident : बता दें कि राजनांदगांव निवासी गंगेश्वरी 35 वर्ष अपनी छोटी बहन चांदनी वर्मा 23 वर्ष के साथ रायपुर सरोना के लिए निकली थीं। जब वे नेहरुनगर चौक के पास पहुंचीं, तभी तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गईं। इस हादसे में चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंगेश्वरी को चोट आई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई, और सूचना पर टैªफिक व सुपेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।