Ducati Scrambler 1100: भारत समेत दुनियाभर में बंद हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100, इन बेहतरीन फीचर्स से थी लैस

Ducati Scrambler 1100: मुंबई: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता डुकाटी ने अपनी लोकप्रिय बाइक स्क्रैम्बलर 1100 को भारत सहित वैश्विक बाजारों से वापस ले लिया है। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने इसकी पुष्टि की है, और कंपनी की वेबसाइट से भी इस मॉडल को हटा दिया गया है। स्क्रैम्बलर 1100 को यूरोप के नए यूरो5+ उत्सर्जन मानकों और भारत के BS6.2 नियमों के अनुरूप अपडेट नहीं किया गया। पूरी तरह आयातित इस बाइक का लगभग आठ साल का सफर अब समाप्त हो गया है।
स्क्रैम्बलर 1100 की फीचर्स :
2018 में लॉन्च हुई स्क्रैम्बलर 1100 में 1,079 सीसी का L-Twin इंजन था, जो 7,500 rpm पर 85 bhp पावर और 4,750 rpm पर 88 Nm टॉर्क देता था। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया था। यह इंजन पहले हाइपरमोटार्ड और मॉन्स्टर 1100 में इस्तेमाल हुआ था, लेकिन स्क्रैम्बलर के लिए इसे ऑयल-कूलिंग, राइड-बाय-वायर और उन्नत सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था।
स्क्रैम्बलर 800 की बिक्री जारी:
स्क्रैम्बलर 1100 के बंद होने के बावजूद, डुकाटी की 803 सीसी स्क्रैम्बलर 800 की बिक्री जारी रहेगी। यह बाइक 8,250 rpm पर 72 bhp और 7,000 rpm पर 65 Nm टॉर्क देती है। 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक चार वेरिएंट्स - आइकन डार्क, आइकन, फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 10 लाख से 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
क्या आएगा नया वर्जन?:
स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 13.5 लाख से 16 लाख रुपये थी, लेकिन यह पावर के मामले में प्रतिस्पर्धियों से पीछे थी। अब यह देखना बाकी है कि डुकाटी भविष्य में स्क्रैम्बलर 1100 का आधुनिक इंजन वाला नया संस्करण लाएगी या नहीं।