पुरानी पेंशन के साथ पदोन्नति शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर में मंगलवार को सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भोपाल स्थित कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
साथ ही वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन लागू करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन ही सही, पदोन्नति शुरू करने और कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान डीए व महंगाई राहत देने सहित 25 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया। उससे पहले इस सिलसिले में संघ की भोपाल जिला शाखा की बैठक हुई थी। जिसमें 55 विभागों के कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गई।