Constable Suspended : लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस आरक्षक सस्पेंड, एक सो रहा था तो दूसरा नशे में...

- Rohit banchhor
- 23 May, 2025
दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Constable Suspended : जांजगीर-चांपा/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जांजगीर-चांपा और सूरजपुर जिले में दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की सुरक्षा और अनुशासन के प्रति गंभीरता को दर्शाती है। दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रायफल छोड़ सोया आरक्षक निलंबित-
जांजगीर-चांपा जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) विजय कुमार पाण्डेय ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने वाले आरक्षक नंद कुमार राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राठौर 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, पुटपुरा, जांजगीर में तैनात थे और उनकी ड्यूटी एसपी बंगले में रात्रि सुरक्षा गार्ड के रूप में थी। 22 मई 2025 की रात को निरीक्षण के दौरान उन्हें अपनी रायफल छोड़कर गहरी नींद में सोते हुए पाया गया। इसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए एसपी पाण्डेय ने राठौर को सस्पेंड कर रक्षित केंद्र भेज दिया।
नशे में ड्यूटी करता पकड़ा गया आरक्षक-
सूरजपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत कुमार ठाकुर ने 20 मई 2025 को थाना ओड़गी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षक हृदय लाल राजवाड़े को रात्रि ड्यूटी के समय नशे की हालत में पाया गया। यह आचरण ड्यूटी के प्रति गंभीर उदासीनता और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। एसएसपी ठाकुर ने बिना देरी किए राजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र, सूरजपुर में अटैच कर दिया। इस मामले की प्राथमिक जांच थाना प्रभारी, ओड़गी को सौंपी गई है।