एबीवीपी की दो दिवसीय बैठक में आगमी अभियानों को लेकर बनी सहमति
भोपाल। अभाविप की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी बैठक डबरा में संपन्न हुई। संगठन कार्य विस्तार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर को लेकर बैठक में चर्चा की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि संगठन के कार्य और गुणवत्ता को लेकर भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। इस बैठक में पूरे प्रांत से 110 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें परिसरों में घटती विद्यार्थियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उत्कर्ष शैक्षणिक वातावरण एवं रोजगारपरक शिक्षा को लेकर कला, खेल सेवा और जलवायु के माध्यम से कार्यक्रम सहित छात्र, प्राध्यापक एवं अभिभावक संवाद परिसर चलो अभियान के माध्यम से आनंदमई सार्थक विद्यार्थी जीवन की पहल हेतु चलाये जाएंगे।
विकास चेतना सप्ताह अंतर्गत जन, जल, जंगल, जमीन, जानवर के विषय में चिंतन करते हुए उनके संरक्षण एवं जागरूकता के लिए अभियान चलाने की योजना बनी। पारंपरिक एवं मिट्टी से जुड़े खेलो को बढ़ावा देने के लिए नगर स्तर पर खेल कुंभ आयोजित किए जाएंगे। छात्राओं में आत्मरक्षा के गुण विकसित करने के लिए मिशन साहसी के माध्यम से प्रत्येक परिसर में प्रशिक्षण, साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को लेकर प्रांत स्तरीय छात्रा सम्मेलन की योजना बनी हैं। पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई जी की 300 वी जन्म जयंती पर उनके व्यक्तित्व को लेकर अनेक कार्यशाला, सेमिनार, छात्रावास में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। महारानी लक्ष्मीबाई जी की जन्मजयंती 19 नवंबर को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस वर्ष मध्यभारत प्रांत का 57 वां प्रांत अधिवेशन 20, 21. 22 दिसंबर को गुना में संपन्न होगा। अभाविप के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि इस प्रांत कार्यकारिणी बैठक में संगठन कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य विस्तार को लेकर प्रत्येक जिले में चरैवेती अभियान के माध्यम से सभी प्लस टू स्थान पर पहुंचने की योजना बनी है। अभाविप का कार्यकर्ता छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर वर्ष भर परिसर में काम करने का सुखद परिणाम है कि इस वर्ष की अभी तक सदस्यता 2,87,500 हुई है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भोपाल विभाग शाखा प्रमुख मुस्कान राजपूत ने बताया कि स्कूलों में जो हो रही घटनाओं को लेकर हम मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन घटनाओं की घोर निंदा करती है।