प्रियंका गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रत्याशी पर एफआईआर की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन...

- Rohit banchhor
- 05 Jan, 2025
पुतला दहन में जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला महासचिव विशाल यादव एवं दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
MP News : भोपाल। भाजपा के पूर्व सांसद एवं दिल्ली की कालकाजी विधानसभा प्रत्याशी रमेश विधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर विरोध जारी हैं। आज कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और नरेला से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोज शुक्ला ने अलग-अलग स्थान पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ छोला मंदिर थाने पहुंचकर विधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया व भाजपा विरोधी नारे लगाए व थाना प्रभारी से एफआईआर करने की मांग को लेकर जमीन पर बैठ कर विरोध किया।
MP News : उन्होंने कहा कि रमेश विधूड़ी के अमर्यादित बयान से पूरी कांग्रेस व महिलाओं की भावनाओं को आघात पहुंचा है। इसीलिए रमेश विधूड़ी पर बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाए अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो थाने के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। थाना प्रभारी छोला मंदिर ने आश्वासन दिया कि 24 घंटों के भीतर साक्ष्यों के आधार पर जांच कर एफआईआर करेंगें। इस मौके पर शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा सहित आम महिलाओं के प्रति अपनी सोच व गंदी मानसिकता का परिचय देकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चाल चरित्र और चेहरा उजागर किया है।
MP News : एनएसयूआइ ने जलाया बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी का पुतला-
पूर्व सांसद एवं साउथ दिल्ली विधानसभा प्रत्याशी रमेश विधूड़ी के विवादित बयान को लेकर आज भोपाल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीसीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाया। इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा और आरएसएस की मानसिकता हमारे बीच में प्रकट हो गई है। जिस प्रकार से रमेश विदुरी ने प्रियंका गांधी के बारे में टिप्पणी की है वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम मोदी से हमारी मांग है की ऐसे प्रत्याशियों का टिकट वापस लेना चाहिए।
MP News : युवा कांग्रेस ने भारत माता डिपो चौराहे पर किया पुतला दहन-
भाजपा के पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक प्रत्याशी रमेश विधूड़ी के द्वारा सांसद प्रियंका गांधी के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी के ख़िलाफ़ भोपाल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के ने भारत माता चौराहा पर रमेश विधूड़ी का पुतला दहन किया। इस दौरान नरेंद्र यादव ने कहा कि रमेश विधूड़ी ने प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ बयानबाजी कर भाजपा की सांप्रदायिक और महिला विरोधी सोच को बेनकाब करता है। यह स्पष्ट है कि भाजपा का नेतृत्व समाज में नफरत और हिंसा फैलाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए दृढ़तापूर्वक खड़ी रहेगी। हम इस प्रकार के घृणित बयानों का मजबूती से विरोध करते हैं। पुतला दहन में जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला महासचिव विशाल यादव एवं दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।