क्रमोन्नति के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बागबाहरा सीईओ और बीईओ को सौंपा अभ्यावेदन
महासमुंद: छग टीचर्स एसोसिएशन महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार ब्लॉक इकाई बागबाहरा के अध्यक्ष विनोद यादव ने क्रमोन्नत वेतनमान/समयमान वेतनमान के लिए सीईओ जनपद पंचायत फ़क़ीरचरण पटेल एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार वर्मा बागबाहरा के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने एक ही पद में 10 वर्ष एवम 20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एल बी संवर्ग के शिक्षको को क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने मांग वर्तमान एवम पूर्व नियोक्ता से की है।
हजारो शिक्षको ने संविलियन के पूर्व एवम संविलियन के पश्चात की सेवा को मिलाकर 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर लाभ दिया जाए। विधानसभा चुनाव 2023 के जनघोषणापत्र के अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान देने का वादा मोदी की गारंटी के तहत किया गया है।अतः छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र ही शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत /समयमान वेतनमान प्रदान कर वादा निभाये।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पांडे,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया ,ब्लॉक उपाध्यक्ष सौरभ मेहरकुरे ,ब्लॉक पदाधिकारी गण जितेन्द्र कुमार साहू साहू,पवन कुमार चक्रधारी,लुभान दीवान,कृष्ण कुमार साहू,गेंदलाल यादव,राकेश निषाद,संतोष बंजारे ने सोना साहू के प्रकरण में हाई कोर्ट के डबल बेंच में दिए गए क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने के निर्णय के परिपेक्ष्य में प्रदेश के समस्त पात्रताधारी सहायक शिक्षक/प्रधानपाठक प्राथमिक शाला/शिक्षक एवम व्याख्याताओ को क्रमोन्नत वेतनमान/समयमान वेतनमान दिए जाने की मांग की है।