ChatGPT Outage: दुनियाभर में डाउन हुआ ChatGPT, यूजर्स हुए प्रभावित....

ChatGPT Outage: टेक डेस्क: दुनियाभर में पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT के यूजर्स को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय ChatGPT की सर्विस ठप हो गई, जिससे न केवल ऐप बल्कि वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। भारत में भी हजारों यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित हुए।
ChatGPT Outage: लगभग दो घंटे तक बाधित रही सेवा
इस आउटेज की शुरुआत आज सुबह लगभग 12:30 बजे (IST) हुई, जिसके बाद से उपयोगकर्ता बार-बार “Internal Server Error” और “Bad Gateway” जैसे एरर मैसेज देख रहे थे। इतना ही नहीं, इस समस्या के कारण यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री तक नहीं देख पाए।
ChatGPT Outage: Downdetector पर 1,000 से अधिक शिकायतें दर्ज
हालांकि OpenAI ने इस आउटेज को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन Downdetector पर 1,000 से अधिक आउटेज रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
ChatGPT Outage: ऐप और वेबसाइट दोनों पर असर
इस समस्या का असर ChatGPT के ऐप और वेबसाइट दोनों पर पड़ा। उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे चैट शुरू करने, किसी भी सवाल का जवाब पाने और सेव की गई चैट्स तक पहुंचने में असमर्थ रहे।
ChatGPT Outage: पहले भी हुआ है ऐसा आउटेज
यह पहली बार नहीं है जब ChatGPT को आउटेज का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने भी OpenAI को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, जब कुछ घंटों के लिए सर्विस ठप हो गई थी। इस आउटेज के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यूजर्स ने अपनी परेशानी जाहिर की।