CG Winter Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटों में गिरेगा तापमान, इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
CG Winter Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने की तैयारी में है। पिछले कुछ दिनों से कमज़ोर पड़ी सर्दी अब दोबारा दस्तक देने जा रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, तमिलनाडु के ऊपर एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ के मौसम पर पड़ेगा। इस सिस्टम के कारण हवाओं में नमी बढ़ेगी, जिससे ठंडक में इजाफा होगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
CG Winter Update: फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है और अधिकांश स्थानों पर यह 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। दिन के समय गर्म हवाओं के कारण हल्की गर्माहट का एहसास भी बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में तापमान धीरे-धीरे नीचे आएगा, और गुरुवार से कई जिलों में ठंड बढ़ने के संकेत मिलेंगे।
CG Winter Update: लेकिन राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में बनने वाला यह सिस्टम ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, इसलिए ठंड का असर भी सीमित समय तक रहेगा। कड़ाके की सर्दी का दौर प्रदेश में दिसंबर महीने से शुरू होने की संभावना है।
CG Winter Update: राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंडक जारी रहेगी। कुल मिलाकर, प्रदेश में सर्दी की शुरुआती आहट महसूस होने लगी है और मौसम में मामूली बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।

