CG Suspend : डाटा एंट्री ऑपरेटर को कलेक्टर ने किया निलंबित, जानें क्या है वजह...

- Rohit banchhor
- 24 Feb, 2025
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर निर्धारित किया गया है।
CG Suspend : बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत 18 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान की तैयारियों के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। आवापल्ली स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर रामाकृष्णा अनमुल की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि, वह निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित पाए गए।
CG Suspend : इस लापरवाही के चलते जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रामाकृष्णा अनमुल को मतदान सामग्री वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह न सिर्फ मौके से गायब रहे, बल्कि मोबाइल पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया।
CG Suspend : उनकी गैरहाजिरी से निर्वाचन प्रक्रिया में अनावश्यक बाधा उत्पन्न हुई, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुआ। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने रामाकृष्णा अनमुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर निर्धारित किया गया है।