CG News : दुर्गा पंडाल निर्माण के दौरान युवक की करंट से मौत

CG News : बालोद। जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के गुप्ता चौक में रात के लगभग 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल का निर्माण कर रहे 19 वर्षीय युवक काम डेमन उर्फ डेविड रावटे की एलटी लाइन के तार से संपर्क में आने के कारण मौत हो गई। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि दिनभर दल्लीराजहरा में लोगों की आवाजाही रहती है, इसलिए रात में गुप्ता चौक पर दुर्गा पंडाल का निर्माण कार्य 8 से 9 लड़कों द्वारा किया जा रहा था। निर्माण के दौरान युवक एलटी लाइन के तार से संपर्क में आ गया और नीचे गिर पड़ा। साथी युवकों ने तुरंत उसे शहीद हॉस्पिटल, दल्लीराजहरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक काम डेमन उर्फ डेविड रावटे 19 वर्ष, ग्राम घोठिया का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। थोड़ी देर बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।