CG NEWS: निगम मंडल का इंतजार हुआ खत्म, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट, जानिए डिप्टी सीएम ने क्या कहा...

- Javed Khan
- 31 Jul, 2024
CG NEWS: निगम मंडल का इंतजार हुआ खत्म, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट, जानिए डिप्टी सीएम ने क्या कहा...
CG NEWS: रायपुर: जैसे-जैसे निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे निगम मंडलों में नियक्तियों की कवयाद तेज होती जा रही है.. बताया यह भी जा रहा है कि हाल ही में सीएम साय समेत दोनों ंउपमुख्यमंत्री दिल्ली दौरे में गए थे ...जहाँ आला नेताओं से मुलाकात हुई थी...जिसके बाद निगम मंडलों की नियुक्तियों पर सहमति बन गई है ...ऐसे में जल्द ही नेताओं को निगम मंडल जिम्मेदारी मिल सकती है ...
CG NEWS: बता दे कि बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक निगम और मंडलों में नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं... सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव आ गया और आचार संहिता लग गई.
CG NEWS: ऐसे में सभी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए... अब लोकसभा का चुनाव निपट चुका है...साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर भी जो कवायद चल रही थी, उस पर फिलहाल विराम लग सकता है ...जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 3 अगस्त को आने वाले हैं...यहां पर प्रदेश संगठन की बैठक के बाद कभी भी प्रमुख निगम, मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी... हलाकि मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
CG NEWS: बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ प्रमुख निगम और मंडलों में नियुक्ति की जाएगी... ऐसा होने से कार्यकतार्ओं के साथ जिनकी नियुक्ति होगी, उनमें ऊर्जा का संचार होगा और वे ज्यादा उत्साह के साथ नगरीय निकाय कर उप चुनाव में काम करेंगे.
CG NEWS: इसी के साथ बचे हुए निगम, मंडलों के लिए भी कार्यकतार्ओं में उत्साह और उत्सुकता रहेगी कि इनमें कितनी नियुक्तियां होंगी...जानकारी के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि दक्षिण मे होने वाले उपचुनाव के लिए कई दावेदार अपनी ताल ठोक रहे है ,ऐसे मे उन्हे भी निगम मंडल मे जगह देकर शांत किया जा सकता है ...बताते चले कि जिनके नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें प्रदेश संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पहले गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष रह चुके भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश महामंत्री और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, संदीप शर्मा, विकास मरकाम, अमित चिमनानी, लक्ष्मी वर्मा, सौरभ सिंह, जगन्नाथ पाणिग्रही, नीलू शर्मा के नाम प्रमुख हैं...इधर निगम मंडलों की नियुक्ति और प्रभारी के दौरे को लेकर अरुण साव ने कहा कि प्रभारी सतत आते रहते है .. संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते है।