CG News: छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण का विरोध, ग्रामीणों के साथ इंजीनियर और ड्राइवर ने की मारपीट

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6.30 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर घटिया काम कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो इंजीनियर विजयकांत चतुर्वेदी और उनके ड्राइवर ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की।
इसके बाद ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। घाट कटिंग नहीं की गई है और मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण किया जा रहा है, जिससे सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने अच्छी गुणवत्ता वाला काम करने की मांग की है, नहीं तो वे आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंजीनियर चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।