CG News : पैंगोलिन शल्क तस्करी का पर्दाफाश, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...

- Rohit banchhor
- 29 Dec, 2024
इनके पास से 13.162 किलोग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है।
CG News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जंगलों में लुप्तप्राय जीवों का शिकार और उनके अंगों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एन्टी पोचिंग टीम और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल के संयुक्त ऑपरेशन में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 13.162 किलोग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है।
CG News : बता दें कि यह अभियान वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। जानकारी दी गई थी कि पैंगोलिन शल्क और अन्य वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्करी की जा रही है। उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल की टीम ने ग्राम पीव्ही 31 हरिहरपुर के मुख्य मार्ग पर रात्रि 10.30 बजे चार संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर जाते हुए रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में पैंगोलिन के अवयव (शल्क) बरामद किए गए।
CG News : जानकारों के मुताबिक, पैंगोलिन के शल्क का इस्तेमाल विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बेहद ज्यादा होती है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में पैंगोलिन का बड़े पैमाने पर शिकार किया जा रहा है। पैंगोलिन, जो पहले से ही लुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल है, इस तस्करी के चलते विलुप्ति के कगार पर पहुंच सकता है। पकड़े गए तस्करों की पहचान सुधीर रामजी रामटेके 52 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर, गढ़चिरौली, महाराष्ट्र,
CG News : विजय मण्डल 37 वर्ष निवासी ग्राम पीव्ही 125 बैकुंठपुर, जिला कांकेर, राधाकृष्ण सरकार 48 वर्ष निवासी ग्राम शाखेरा, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र व अनिल रिसेश्वर कुमरे 58 वर्ष निवासी सावरगांव, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पखांजूर के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।