CG News : पेड़ के नीचे बारिश से बचना पड़ा भारी, आकाशीय बिजली ने ली एसईसीएल कर्मी की जान...

CG News : रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। एसईसीएल की बरौद खदान में काम करने वाला संतोष राठिया 46 वर्ष काम खत्म कर घर लौटते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे रुका था, लेकिन यही उसकी मौत का कारण बन गया।
CG News : बता दें कि संतोष राठिया, फरकानारा का रहने वाला था। बीती रात करीब 11.30 बजे वह खदान से ड्यूटी खत्म कर घर की ओर निकला। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। पतरापाली और टेरम के बीच वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे रुक गया। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। सुबह जब आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी, तो घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी।
CG News : शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिछले दो दिनों से जिले में मौसम बिगड़ा हुआ है। गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने ग्रामीण इलाकों में खतरे को बढ़ा दिया है। प्रशासन बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न रुकने की सलाह देता रहा है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर इस चेतावनी की अनदेखी की कीमत को उजागर कर दिया।