CG Crime : नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, ग्रामीण नेताओं को दी धमकी

- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2025
परतापुर एरिया कमेटी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है और कई ग्रामीण नेताओं व पुलिस अधिकारियों को खुली धमकी दी है।
CG Crime : कांकेर। जिले में नक्सलियों की क्रूरता का एक और खौफनाक मामला सामने आया है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव में माओवादियों ने कथित जन अदालत लगाकर आदिवासी युवक मनेश नुरुटी की बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने मनेश पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की परतापुर एरिया कमेटी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है और कई ग्रामीण नेताओं व पुलिस अधिकारियों को खुली धमकी दी है।
बता दें कि सोमवार रात हथियारबंद नक्सलियों ने मनेश नुरुटी को उसके घर से जबरन उठाकर गांव के बीच ले गए, जहां ग्रामीणों को मीटिंग के बहाने पहले से इकट्ठा किया गया था। इस जन अदालत में माओवादियों ने मनेश और एक अन्य युवक पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई की। इसके बाद मनेश को मौत की सजा सुनाकर उसकी हत्या कर दी गई। परतापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर लगाकर इस घटना की जानकारी दी।
माओवादियों ने पखांजूर थाना प्रभारी लक्षण केंवट और अन्य पुलिस अधिकारियों पर आदिवासियों को गोपनीय सैनिक के रूप में काम कराने का आरोप लगाया है। साथ ही, कोंगे पंचायत के सरपंच रामजी धुर्वा, डीआरजी के जोयो, बुद्धु, आयतू, टुब्बा कोरेटी, धनी और अर्जून ताती को चेतावनी देते हुए मौत की धमकी दी है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।