CG Liquor Scam : चैतन्य बघेल से 5 दिनों तक ED करेगी पूछताछ, विशेष कोर्ट ने दी अनुमति

CG Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। मंगलवार 19 अगस्त को हुई सुनवाई में ईडी की अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने चैतन्य को 23 अगस्त तक पूछताछ के लिए ईडी को सौंप दिया।
सोमवार को चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। इस दौरान ईडी ने नए तथ्यों का हवाला देते हुए चैतन्य से पूछताछ की मांग की थी। ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि जांच में सामने आए तथ्यों की पुष्टि के लिए चैतन्य से सीधे पूछताछ आवश्यक है।
अदालत ने इस दलील को मानते हुए रिमांड मंजूर की। ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल ने शराब घोटाले से जुड़ी 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध की आय को संभाला और अपनी रियल एस्टेट फर्म के जरिए 16.7 करोड़ रुपये का निवेश किया।