CG News : पुलिस क्वार्टर में आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
CG News : बलरामपुर। जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में तैनात आरक्षक संदीप भगत की पत्नी ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, और लोग हैरानी में हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
संदीप भगत, जो अरमोरी शाखा में आरक्षक के रूप में तैनात हैं, अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। शनिवार रात को किसी बात को लेकर तनाव के चलते उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात के वक्त परिवार के सदस्यों ने उसे फंदे पर लटका पाया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
घटना के समय संदीप ड्यूटी पर थे, जिससे परिवार में अकेलेपन और मानसिक दबाव की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण से जुड़ा हो सकता है। मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।