New GST Slab: 22 सितंबर से ये चीजें होंगी और भी सस्ती, 0 % GST से आम लोगों को मिलेगा फायदा

- Pradeep Sharma
- 20 Sep, 2025
New GST Slab: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार 22 सितंबर से आम नागरिकों के लिए GST में बड़े बदलाव लागू करने जा रही है। नए रिफॉर्म के बाद खाने-पीने की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन तक की कीमतों में कटौती देखने
New GST Slab: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार 22 सितंबर से आम नागरिकों के लिए GST में बड़े बदलाव लागू करने जा रही है। नए रिफॉर्म के बाद खाने-पीने की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन तक की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। इस कदम का मकसद GST स्लैब को आसान बनाना और ग्राहकों तक सस्ता उत्पाद पहुंचाना है।
New GST Slab: बता दें कि, 3 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे: 5% और 18%। इस बदलाव के तहत पुराने 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया। 12% स्लैब में शामिल अधिकांश चीजें अब 5% स्लैब में शामिल होंगी, जबकि 28% वाले अधिकांश उत्पाद अब 18% स्लैब में आएंगे।
New GST Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST स्लैब में बदलाव और 0% रेट का लाभ सीधा अंतिम ग्राहक तक पहुंचेगा, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें सस्ती होंगी।
New GST Slab: 0% GST वाले उत्पाद
कुछ जरूरी सामान और स्वास्थ्य संबंधित चीजों पर GST पूरी तरह हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन वस्तुओं की कीमत और भी कम हो जाएगी।
New GST Slab: खाने-पीने की चीजें:
1.पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड)
2.UHT दूध
3.पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती, पराठा, कुल्चा और पारंपरिक ब्रेड स्टेशनरी:
4.शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेजर
New GST Slab: स्वास्थ्य और जीवन बीमा:
1.व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा
2.कुछ जीवन रक्षक दवाएं (33 दवाएं)
3.मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
New GST Slab: जीवन रक्षक दवाओं और हेल्थ सेक्टर में फायदा
फूड आइटम्स के अलावा हेल्थ सेक्टर को भी जीरो GST का लाभ मिला है। 33 जीवन रक्षक दवाओं, हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल ऑक्सीजन पर GST हटा दिया गया है। इसका सीधा फायदा आम नागरिकों को दवाओं और प्रीमियम में सस्ता मिलना है।