CG Crime : सनकी पिता ने मासूम बेटे की हत्या की, फिर खुद फांसी पर झूला, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 07 Apr, 2025
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
CG Crime : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात एक सनकी पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह वारदात अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में हुई, जहां मृतक पिता गोपेश्वर साहू ने रामनवमी की रात अपने बेटे की जान ले ली।
CG Crime : बता दें कि गोपेश्वर साहू ने अपने बेटे को तब तक जमीन पर पटकता रहा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। SSL की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Crime : फिलहाल इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि आखिर इस क्रूर वारदात के पीछे क्या वजह थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।