CG Accident : नेशनल हाइवे में दो ट्रक आपस में भिड़े, ड्राइवर और क्लीनर की मौत, 2 घायल
- Rohit banchhor
- 07 Nov, 2025
शुरुआती आशंका है कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की कोशिश इस भीषण टक्कर की वजह बनी है।
CG Accident : सूरजपुर। जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। नेशनल हाईवे-43 पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने भयावह टक्कर हुई, जिसमें एक ट्रक के चालक और क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
बता दें कि हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार में थे और एक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह पिचक गए, जिससे मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन की मदद लेनी पड़ी। घटना के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग डायवर्ट कराया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती आशंका है कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की कोशिश इस भीषण टक्कर की वजह बनी है।

