CG Accident : तेज रफ्तार कार ने ली दो जिंदगियां, एक घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- Rohit banchhor
- 27 Jun, 2025
इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
CG Accident : कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव में शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जहां एक तेज रफ्तार कार ने राह चलते तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ की और मृतकों के शव सड़क पर रखकर कवर्धा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम शुरू कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
बता दें कि हादसा दोपहर के समय हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर राहगीरों से टकराई। मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, और उन्होंने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा तथा दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और चक्काजाम जारी रखने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, लेकिन तनाव अभी बना हुआ है।

