CG News : रील का नशा पड़ा भारी, इंस्टाग्राम पर चाकू लहराकर बनाते थे वीडियो, तीन युवक गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 08 Jan, 2026
वीडियो पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
CG News : बालोद। सोशल मीडिया पर रातों-रात फेमस होने की चाहत ने तीन युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गुंडरदेही थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते हुए गाली-गलौच का वीडियो पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के मकसद से आपत्तिजनक वीडियो बना रहे थे। वायरल हुए वीडियो में युवक खुलेआम चाकू लहराते, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे, जिससे इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बन सकता था। वीडियो के संज्ञान में आते ही गुंडरदेही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
जांच के बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान लक्की बिझेकर (18 वर्ष) निवासी सितलापारा, गुंडरदेही, संस्कार सोनी (23 वर्ष), निवासी कौशल महाविद्यालय के पास, गुंडरदेही व पदुम भारती गोस्वामी (24 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 04, गुंडरदेही के रूप में की है।
पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन, धमकी या अश्लील भाषा का इस्तेमाल कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

