CG Accident : मालवाहक वाहन खाई में गिरा, 9 माह की बच्ची की मौत, 20 से अधिक घायल
- Rohit banchhor
- 15 May, 2025
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 12 से 15 लोगों का इलाज चल रहा है और कुछ की गंभीर हालत के कारण उन्हें बिलासपुर रेफर करने की तैयारी है।
CG Accident : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। तीर्थनगरी अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे एक परिवार के लिए सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास एक मालवाहक वाहन के अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरने से भयावह हादसा हो गया। इस दुखद घटना में 9 माह की मासूम बच्ची तान्या की मौके पर ही सिर धड़ से अलग होने के कारण मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 20 से 22 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 12 से 15 लोगों का इलाज चल रहा है और कुछ की गंभीर हालत के कारण उन्हें बिलासपुर रेफर करने की तैयारी है।
CG Accident : बता दें कि घटना गौरेला के सिंगल टोला के एक परिवार से जुड़ी है, जो बच्ची तान्या के मुंडन संस्कार के लिए अमरकंटक गए थे। परिवार के 20 से 22 लोग एक मालवाहक वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। यह वाहन सामान ढोने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन इसमें यात्रियों को बैठाया गया था। सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और 3-4 पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
CG Accident : स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112, 108 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस और 108 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मालवाहक वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है, और प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

