CG Accident: खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
CG Accident: रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर उस समय हुई जब एक बाइक तेज गति से जा रही थी और खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident: सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident: हादसे का एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटनास्थल पर मौजूद ट्रक को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि घटना के लिए मुख्य रूप से एनएचएआई (National Highways Authority of India) की लापरवाही जिम्मेदार है। उनका आरोप है कि यह ट्रक पिछले एक दिन से सिक्स लाइन पर खड़ी थी, लेकिन एनएचएआई ने इसे हटवाने की कोई कोशिश नहीं की। प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि "जब ट्रक एक दिन से खड़ी थी, तो यह साफ लापरवाही थी। तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार इस ट्रक से टकरा गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।"