21 जनवरी को ग्रहों का आकाशीय कुंभ, 6 ग्रह पूर्व से पश्चिम तक एक कतार में देंगे दिखाई...
- Rohit banchhor
- 20 Jan, 2025
पृथ्वी को देखना चाहते हैं, तो आपको ऊपर की ओर नहीं, बल्कि अपने कदमों में देखना होगा।
MP News : भोपाल। मंगलवार, 21 जनवरी की शाम आकाश में एक विशेष खगोलीय घटना होने जा रही है। सूर्यास्त के बाद, सौरमंडल के 6 ग्रह पूर्व से पश्चिम तक एक कतार में दिखाई देंगे। यह नजारा उन खगोलप्रेमियों के लिए बेहद खास होगा जो आकाशीय घटनाओं में रुचि रखते हैं। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इस दिन, पूर्वी आकाश में मंगल (मार्स) होगा, जबकि लगभग सिर के ऊपर बृहस्पति (जुपिटर) और यूरेनस भी दिखेंगे।
MP News : पश्चिमी आकाश में नेप्च्यून, शुक्र (वीनस) और शनि (सेटर्न) ग्रह होंगे। इस खगोलीय कुंभ का दृश्य विशेष रूप से आकर्षक होगा, क्योंकि आप अपनी नगरी आंखों से मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि को देख पाएंगे। हालांकि, यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए टेलिस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी। सारिका ने आगे कहा कि इस समय सौरमंडल के पहले ग्रह बुध की कमी रहेगी, जिसे अगले महीने फरवरी में पूरा किया जा सकेगा, जब सभी ग्रह एक साथ दिखाई देंगे। यदि आप सौर परिवार के तीसरे ग्रह, पृथ्वी को देखना चाहते हैं, तो आपको ऊपर की ओर नहीं, बल्कि अपने कदमों में देखना होगा।
MP News : क्या यह दुर्लभ घटना है?
सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना को अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है, जबकि ग्रहों की यह परेड कुछ सालों में एक बार होती रहती है। इनका समय बदलता रहता है, लेकिन इस बार खास बात यह है कि यह घटना भारतीय आकाश में शाम के समय दिखेगी। हालांकि, ग्रह आपस में सटकर नहीं रहेंगे, बल्कि 180 डिग्री के आकाश में एक कतार में होंगे। यह घटना ग्रहों को पहचानने और जानने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करती है।

