Breaking News
:

Bihar News: प्रधानमंत्री और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में कल बिहार बंद, सड़कों पर उतरेगी बीजेपी

Bihar News

Bihar News: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे के बिहार बंद का ऐलान किया है। यह बंद एनडीए की महिला शाखा के नेतृत्व में होगा, जो दरभंगा में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में है।


Bihar News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह सिर्फ पीएम मोदी की मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। बिहार की धरती माताओं का सम्मान करती है, और यह अपमान असहनीय है।" उन्होंने लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की, यह सुनिश्चित करते हुए कि आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।


Bihar News: जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं और मातृ सम्मान का उल्लंघन है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अनिल कुमार ने इसे 'जंगलराज' की याद दिलाने वाला बताया। बिहार के अखबारों में एनडीए के विज्ञापनों में भावुक अपील के साथ मां की तस्वीर छापी गई है, जो इस मुद्दे को चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाती है। बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर वोटरों की भावनाओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, जबकि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की मेहनत पर यह विवाद भारी पड़ सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us