पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जल्दबाजी में जारी किए गए प्रेस कार्ड

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी छतरपुर के खजुराहो आने वाले हैं। इस मौके पर जारी प्रेस कार्ड में गंभीर त्रुटियां पाई गईं। सूत्रों के अनुसार, छतरपुर पीआरओ द्वारा जारी किए गए मीडिया पहचान पत्रों में पत्रकारों की तस्वीर नहीं लगाई गई थी। इन कार्डों पर पहले छतरपुर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से सील और साइन करवा लिया गया, फिर ऊपर से तस्वीर चिपका दी गई।
इसके कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी फोटो बदलकर कार्यक्रम में प्रवेश किया जा सकता था, जो कि सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक मानी जा रही है। इसके अलावा, छतरपुर जिले का नाम "छतारपुर" के रूप में लिखा गया, जो एक और गलती थी।
कार्ड जल्दबाजी में तैयार किए गए थे, हालांकि पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। यह लापरवाही सुरक्षा व्यवस्था में कमी और असावधानी को दर्शाती है। इस सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, खासकर जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई एजेंसियां, पुलिस और सुरक्षा बल तैनात होते हैं।