ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB: जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। मंगलवार को डूंगरपुर में पटवारी हेमंत बुनकर को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गामडा ब्राह्मणिया पटवार मंडल में की गई। उसी दिन अजमेर में एक वीडीओ को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
ACB: एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि हेमंत बुनकर परिवादी की पैतृक जमीन के राजस्व रिकॉर्ड से उसकी बहन का नाम हटाकर परिवादी और उसकी मां के नाम नामांतरण करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। 27 अगस्त 2025 को सत्यापन के बाद यह पुष्टि हुई। इसके बाद उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन में डूंगरपुर इकाई ने ट्रैप कार्रवाई की। पुलिस उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने हेमंत को 5000 रुपये लेते पकड़ा। वर्तमान में हेमंत से पूछताछ जारी है और उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।