Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में दो आतंकी को मार गिराया
- Pradeep Sharma
- 08 Nov, 2024
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी
श्रीनगर। Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान सुनिश्चित करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Baramulla Encounter: पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए। बिरदी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को अभियान शुरू किया गया था।
Baramulla Encounter: बिरदी ने कहा, घेराबंदी करने के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। हमने सोचा कि पहले क्षेत्र से नागरिकों को हटाना समझदारी होगी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया जो शुक्रवार सुबह दो आतंकियों की मौत के साथ समाप्त हुआ।
Baramulla Encounter: दो ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या के विरोध में जम्मू क्षेत्र में प्रदर्शन
आतंकवादियों के हाथों दो ग्राम रक्षा गार्ड के मारे जाने के खिलाफ शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया जबकि किश्तवाड़ में पाकिस्तान के विरूद्ध प्रदर्शनों के साथ पूर्ण बंद रखा गया। किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जहां लोग अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे तथा इन दोनों गार्ड की हत्या में शामिल आतंकवादियों का 'तत्काल सफाया करने' की मांग की।
Baramulla Encounter: इसी जिले से दो ग्राम रक्षा गार्ड को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। जिले में सभी दुकानें और व्यवसाय बंद रहे। सड़कों पर यातायात नदारद रहा, जबकि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में उपस्थिति कम रही।

