नहीं रहे अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

लखनऊ: अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ। उनकी उम्र 85 साल थी और 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर लखनऊ से अयोध्या लाया जा रहा है, जहां 13 फरवरी को सरयू नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्येंद्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भगवान राम के परम भक्त और श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”