लोकेशन ट्रैकिंग से बचें, फोन में ऑन करें ये सेटिंग, बढ़ाएं अपनी प्राइवेसी...

नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में लोकेशन ट्रैकिंग और डेटा चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स तरह-तरह के तरीके अपनाकर आपकी प्राइवेसी को भंग करने की कोशिश करते हैं। खासतौर पर, व्हाट्सएप जैसी लोकप्रिय ऐप्स का गलत इस्तेमाल करते हुए स्कैमर्स आपकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप अपनी लोकेशन को छिपा सकते हैं और स्कैमर्स को रोक सकते हैं। इस फीचर का नाम "Protect IP Address in Calls" है।
Location Tracking : कैसे काम करता है Protect IP Address in Calls फीचर?
यह फीचर व्हाट्सएप कॉल्स को सीधे व्हाट्सएप के सर्वर से रूट करता है। इससे आपका आईपी एड्रेस छिपा रहता है और स्कैमर्स के लिए आपकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। यह फीचर न केवल आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है, बल्कि कॉल्स हैक होने के खतरे को भी कम करता है।
Location Tracking : व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए कैसे ट्रैक होती है लोकेशन?
व्हाट्सएप कॉल्स के दौरान स्कैमर्स आपके डिवाइस के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। आईपी एड्रेस के जरिए किसी की लोकेशन पता लगाना आसान हो जाता है। लेकिन Protect IP Address in Calls फीचर ऑन करने से आपका आईपी एड्रेस व्हाट्सएप सर्वर पर सुरक्षित रहता है, जिससे स्कैमर्स आपको ट्रैक नहीं कर पाते।
Location Tracking : कैसे ऑन करें यह प्राइवेसी फीचर?
इस फीचर को इनेबल करना बेहद आसान है। यहां जानें इसे एक्टिवेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
1. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
2. होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें और Settings ऑप्शन पर जाएं।
3. सेटिंग्स में Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. प्राइवेसी स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Advanced ऑप्शन पर टैप करें।
5. एडवांस्ड सेटिंग्स में Protect IP Address in Calls ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन कर दें।
Location Tracking : फीचर ऑन करने के फायदे-
स्कैमर्स आपका आईपी एड्रेस ट्रैक नहीं कर पाएंगे। कॉल्स हैक होने का खतरा कम होगा। आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी और आप बिना किसी डर के व्हाट्सएप कॉल्स कर पाएंगे।
Location Tracking : व्हाट्सएप पर सतर्क रहें-
यह ध्यान रखना जरूरी है कि व्हाट्सएप पर अनजान कॉल्स को उठाने से बचें और किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें। आपकी सतर्कता और प्राइवेसी सेटिंग्स का सही इस्तेमाल ही आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।