Create your Account
Amit Shah: झारखंड में जरूर लागू होगा UCC, विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान
Amit Shah: नई दिल्ली/रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में कुशासन-भ्रष्टाचार का अंत करेगी और माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी। रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यूसीसी जरूर लागू होगा।
Amit Shah: यूसीसी का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, आदिवासी का कोई अधिकार नहीं छीना जायेगा। उत्तराखंड में एक मॉडल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के सामने रखा है, उसमें हमने आदिवासियों को उनके रिति-रिवाजों को, संस्कारों को और उनके कानूनों को पूरी तरह यूसीसी से बाहर रखा है। बीजेपी देश भर में जहां यूसीसी लाएगी, वहां आदिवासी को बाहर रखकर उसको लागू करेगी।
Amit Shah: हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप
रांची में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला करते हुए कहा, "झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। झारखंड की महान जनता को तय करना है कि भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार चाहिए। घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली बीजेपी सरकार चाहिए।
Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा, हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखाई देता है। इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि बीजेपी सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी। असम में बीजेपी सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है, हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे।
Related Posts
More News:
- 1. Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच जारी
- 2. संसद में 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे पीएम मोदी, गोधरा और गुजरात दंगों पर बनी है फिल्म, स्पीकर ओम बिड़ला सहित कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे मौजूद
- 3. आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए बचे हैं बस इतने दिन, इस डेडलाइन चूके तो लगेगा 10,000 रुपए का जुर्माना
- 4. Siyaram Baba Passes Away: नहीं रहे हनुमान जी के परम भक्त सियाराम बाबा, लंगोट के अलावा कुछ नहीं पहना, अंतिम संस्कार में सीएम मोहन यादव हो सकते हैं शामिल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.