नौ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर,लाखो का माल बरामद
भोपाल: भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने बीते साल दिसंबर में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी गया मशरूका भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक 27 दिसंबर की रात्रि में फरियादी सिमरनजीत कौर सौभाग्य नगर वाले अपने आवास को बंद कर मायके चली गई थी।
दो दिन बाद जब वह अपने घर पहुंची तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और बेडरूम में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात के साथ ढाई लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर और अपने सूचना तंत्र को अलर्ट किया और लगातार 9 महीने से चोरी प्रकरण के संबंध में जांच पड़ताल जारी थी।
इस दौरान बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी मनोज और कार्तिक ने 9 महीने पहले उक्त मकान से सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपए चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात और कुछ नगदी रुपए जप्त किए हैं, और उनसे अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।