हरिद्वार में अवैध धार्मिक ढांचे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

हरिद्वार: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिहरी बांध पुनर्वास प्रभाग की भूमि पर अवैध रूप से बने मजार नुमा धार्मिक ढांचे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट कर्मेंद्र सिंह के आदेश पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर इस ध्वस्तीकरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुलडोजर ढांचे को गिराते हुए नजर आ रहा है, जबकि पुलिसकर्मी पहरे पर तैनात हैं। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम अजयवीर सिंह ने किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर अभियान को तेज किया है। इसी के तहत हरिद्वार के मीरापुर गांव में एक अवैध धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने "भूमि जिहाद" के खिलाफ कार्रवाई को कड़ा करते हुए सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में देहरादून, हल्द्वानी, ऋषिकेश, कोटद्वार, और काशीपुर सहित कई शहरों में इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: बहादराबाद क्षेत्र के मीरपुर गांव में पुनर्वास विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया। pic.twitter.com/KaoEZsqRx3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2024