युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पीसीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन: राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर जताया आक्रोश
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से की जा रही अमर्यादित बयानबाजी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा हैं। भोपाल में कांग्रेस के मुख्य संगठन के साथ अन्य संगठन भी बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
आज युवा कांग्रेस की जिला इकाई ने पीसीसी कार्यालय के पास जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह सहित विधायक संजय गायकवाड़ के पुतले फूंक कर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बातें करने वाले नेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में सिख समाज पर टिप्पणी की थी उसके बाद से भारत में बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कई नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी,उसके बाद से कांग्रेस भी अब अपने नेता के समर्थन में प्रदर्शन पर उतर आई है,जगह जगह बीजेपी के नेताओं का विरोध कर रही हैं।