युवक ने 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से लगाई छलांग, गंभीर हालत में रेफर, देखें वीडियो...
- Rohit banchhor
- 25 Oct, 2024
प्रेम के परिवार में उसकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को लेकर चिंता पहले से ही थी।
Video Viral : श्रीगंगानगर। आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहे युवक ने श्रीगंगानगर में 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक प्रेम 25 वर्ष, इंदिरा कॉलोनी निवासी है, जिसने गुरुवार शाम करीब 4 बजे शहर के डी ब्लॉक स्थित वकीलों वाली डिग्गी के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगाई। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
Video Viral : प्रेम ने रेलिंग पर चढ़कर जैसे ही छलांग लगाई, वह टंकी के नीचे से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराया और फिर सीधा सड़क पर गिरा। आसपास खड़े लोग यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और प्रेम को एंबुलेंस से श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। घटना के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर प्रेम के टंकी से कूदने का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बनाया था।
Video Viral : प्रेम के परिवार में उसकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को लेकर चिंता पहले से ही थी। परिवार ने बताया कि प्रेम मानसिक तनाव से गुजर रहा था और उसका इलाज चल रहा था। वह कुछ समय पहले मुंबई में जूते बनाने का काम कर रहा था, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के कारण वह डेढ़ महीने पहले श्रीगंगानगर लौट आया था। श्रीगंगानगर में अपनी मां के इलाज में जुटा प्रेम आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा था, और काम नहीं मिलने की वजह से उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ती जा रही थी।
Video Viral : घटना के बाद प्रेम के मामा रोशन चौहान, चाची सोनू और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वह नौकरी न मिलने के कारण अत्यधिक तनाव में था और इसी कारण उसने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया। कोतवाली थाने के एसएचओ पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बिजली के तारों से टकराने के कारण इलाके में बिजली की सप्लाई भी बाधित हुई थी, जिसे जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने ठीक किया।
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगाई।😱😥 pic.twitter.com/nGJ5zm6tuN
— 𝐂𝐫𝐚𝐳𝐲 𝘾𝙡𝙞𝙥𝙨 𝐁𝐫𝐨 (@Crazyclipsbro) October 25, 2024