Winter Vacation: बढ़ी ठंड में हुआ स्कूलों में शीतकालीन की छुट्टी का ऐलान, देखें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूलों और कॉलेज
Winter Vacation: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल के शीतकालीन अवकाश के लिए घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, साथ ही बिएड/डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश मिलेगा, जिससे उन्हें लंबी छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
Winter Vacation: 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूलों में एक और छुट्टी रहेगी। इसके बाद 30 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की अवधि समाप्त हो जाएगी। इस तरह, राज्य में लगातार सात दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।
यह कदम विद्यार्थियों और शिक्षकों को सर्दियों की छुट्टियां मनाने का समय देगा, साथ ही मौसम के अनुसार शीतकालीन अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।
सरकारी आदेश के तहत यह अवकाश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों, बिएड और डीएड कॉलेजों के लिए लागू होगा।