क्या OpenAI स्मार्टफोन को कर देगा रिप्लेस? जल्द लॉन्च कर सकता है ये डिवाइस, वॉयस कमांड पर करेगा काम
टेक डेस्क: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को लेकर एक नया दावा सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स और टिप्स्टर की मानें तो OpenAI आने वाले समय में अपना एक हार्डवेयर गैजेट पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस इयरबड्स जैसा होगा, जिसे कान के पास पहना जा सकेगा। हालांकि यह सामान्य इयरफोन्स से अलग और कहीं ज्यादा एडवांस होगा, क्योंकि यह पूरी तरह AI आधारित होगा और वॉयस कमांड पर काम करेगा।
यह जानकारी मशहूर टिप्स्टर Smart Pikachu (Weibo) ने दी है, जिन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में एक इमेज दिखाई गई है, जिसमें एक व्यक्ति कान के पास एक छोटा डिवाइस पहने नजर आ रहा है। टिप्स्टर के अनुसार, यह एग-शेप यानी अंडे के आकार का मिनी गैजेट हो सकता है, जिसे कान में या कान के पास लगाया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI के इस डिवाइस में विंडो, सेरेमिक बॉडी, ली-आयन बैटरी और अल्ट्रासोनिक TX जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इन खूबियों को देखते हुए इसे एक तरह का मिनी कंप्यूटर भी माना जा रहा है।
Hearing fresh detail on Openai "To-go" hardware project from last report. Now confirmed it is a special audio product to replace Airpod, internal code name is "Sweetpea"
On manufacturing, Foxconn has been told to prepare for total 5 devices by Q4 2028. All not known but a home… https://t.co/svOCBuyapI pic.twitter.com/SFumFfRIeF
इस अपकमिंग प्रोडक्ट का कोडनेम “Sweetpea” बताया जा रहा है। खास बात यह है कि Apple के पूर्व डिजाइन प्रमुख जॉनी आइव की कंपनी LoveFrom, OpenAI के लिए इस डिवाइस का डिजाइन तैयार कर रही है। जॉनी आइव के Apple छोड़ने के बाद से ही AI स्पेशल डिवाइस को लेकर अटकलें तेज थीं।
फिलहाल OpenAI ने इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस AI गैजेट को साल 2028 में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसके फीचर्स और उपयोग को लेकर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

