Video Viral : चलती ऑटो पर गिरी आम की डाली, ड्राइवर सहित 4 घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Video Viral : चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब चंदौली बाजार से सवारियों को लेकर सैयदराजा जा रही एक ऑटो पर सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ की डाली अचानक टूटकर गिर पड़ी। इस हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक ओमप्रकाश अपनी ऑटो में सवारियों को लेकर सैयदराजा की ओर जा रहा था। पुरानी जीटी रोड पर जेठमलपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ा एक सूखा आम का पेड़ अचानक टूटकर ऑटो पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से ऑटो चालक ओमप्रकाश, दो महिलाएं, और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में ऑटो चालक ओमप्रकाश की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अचानक पेड़ की डाली टूटकर ऑटो पर गिरी, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई।