हाईवे पर वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, किसान की मौत, ड्राइवर सहित 4 बच्चे घायल
- Ved Bhoi
- 24 Aug, 2024
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में स्थित भोपाल-इंदौर हाईवे पर तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में आष्टा में रहने वाले किसान की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अपने बच्चों को भोपाल घुमाकर आष्टा लौट रहे थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, वाहिद कुरैशी (36) पुत्र अरमान कुरैशी निवासी आष्टा खेती किसानी करते थे। l ड्राइवर वसीम व बेटा वाजिद, बेटी राहत भतीजा साका और भतीजी तौसिफा को भोपाल घुमाने लाए थे। घूमने के बाद लौटते समय राजपूत ढाबा के पास खजूरी सड़क में उनकी तेज रफ्तार ओमनी वैन पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इससे वैन में सवार वाहिद विंड स्क्रीन से टकराने के बाद बाहर जा गिरे।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर वाहिद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी बच्चों को मामूली चोट आई हैं। हादसे की सूचना के बाद परिजन देर रात भोपाल पहुंच गए। जिसके बाद बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मारूति वेन को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।