Update News : सीमेंट प्लांट में दर्दनाक हादसा, चार मजदूरों की मौत, कई घायल, देर शाम तक चला रेस्क्यू...

Update News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें निर्माणाधीन हिस्से का स्लैब गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बता दें कि सुबह जब फैक्ट्री में मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे, तभी अचानक इमारत के ऊपरी हिस्से का स्लैब ढह गया, जिसके मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए।
Update News : हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल 15 मजदूरों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने चार मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। राहत कार्य देर शाम तक जारी रहा और मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल भेजा गया।
Update News : हादसे के बाद संयंत्र के अंदर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। प्लांट के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूरों के परिजन जमा हो गए और संयंत्र के भीतर काम करने वाले अपने परिवारजनों को लेकर बेहद चिंतित नजर आए।