UP Weather Update: यूपी में मानसून फिर सक्रिय, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Update: लखनऊ: मौसम विभाग ने गुरुवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश तेज होने की सम्भावना जताई है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 19 अन्य जिलों में यलो अलर्ट है। इसके अलावा, 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
UP Weather Update: बुधवार को तराई क्षेत्र के महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सिद्धार्थ नगर में सर्वाधिक 77 मिमी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है।
UP Weather Update: लखनऊ में बुधवार रात भारी बारिश के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों पर यह आदेश लागू किया है। 14 अगस्त को चेहल्लुम के कारण सरकारी स्कूल पहले ही बंद हैं।
UP Weather Update: ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर। यलो अलर्ट: लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर।