UP Accident : तेज रफ्तार बाइक कंबाइन मशीन से टकराई, मां-बेटे की मौके पर मौत, पिता घायल
UP Accident : रायबरेली। जिले में रविवार को तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक ही झटके में दो जिंदगियों को छीन लिया। छतोह-गांधीनगर मार्ग पर जानकी देवी पब्लिक स्कूल के पास हुए इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
बता दें कि बाइक सवार परिवार रिश्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में उन्होंने आगे चल रही कंबाइन मशीन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सीधे मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार नीलेश (बेटा) की मौके पर मौत हो गई। उसकी मां निर्मला और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान निर्मला ने भी दम तोड़ दिया, जबकि पिता की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कंबाइन मशीन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

