UP Accident : नशे में धुत कार चालक ने 10 को कुचला, 2 की मौत

UP Accident : प्रयागराज: रविवार दोपहर प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में एक जगुआर कार ने कहर बरपा दिया। कार ने अनियंत्रित होकर करीब 10 लोगों को रौंदा, कई वाहनों से टकराई और लगभग आधा किलोमीटर तक तांडव मचाया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP Accident : स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक नशे में था और तेज रफ्तार में बाजार में प्रवेश कर गया। कार की इस लापरवाही से न सिर्फ लोग घायल हुए, बल्कि कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।
UP Accident : भीड़ में मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बीच-बचाव कर हिरासत में लिया। हादसे में राजरूपपुर निवासी प्रदीप पटेल (60) की मौत हुई है।
UP Accident : पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और चालक के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिवाली की वजह से बाजार में खरीदारी कर रहे लोग अचानक इस हादसे की चपेट में आ गए।